Fifa World 2022: लियोनेल मेसी की टीम ने ली फाइनल में एंट्री, अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से दी शिकस्त

Fifa World 2022: लियोनेल मेसी की टीम ने ली फाइनल में एंट्री, अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से दी शिकस्त

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाली अर्जेंटीना (Argentina) टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कतर (Qatar) की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने मंगलवार देर रात को क्रोएशिया (Croatia) को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

खिताब के लिए फाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस (France) या मोरक्को (Morocco) से होगी और ये मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें, यह लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप में 26वां मैच होगा और इस मैच में उतरने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इसलिए अपनी कप्तानी में अर्जेंटिनाई टीम को चैम्पियन बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। बात करे मैच की तो पहले हाफ में क्रोएशियाई टीम ने आक्रामक खेल से शुरुआत की थी, लेकिन मेसी ने पेनल्टी (Penalty) से गोल दागकर पूरा पासा ही पलट दिया।

इसके 5 मिनट बाद ही अल्वारेज (Alvarez) ने दूसरा गोल दागकर क्रोएशिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। आपको बता दें, पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गोल के लिए 5 प्रयास किए, जिसमें से 4 ऑन टारगेट रहे। वहीँ, क्रोएशिया ने 4 बार कोशिश की पर कोई भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा।

अनुभवी खिलाड़ियों से सजी क्रोएशियाई टीम का अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सुनहरा सपना टूट गया है। अब उसे नंबर-3 की लड़ाई के लिए दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली फ्रांस या मोरक्के से मुकाबला खेलना होगा।